Friday, 20 February 2015

वह प्राइमरी स्कूल की टीचर थी |
सुबह उसने बच्चो का टेस्ट लिया था
और उनकी कॉपिया जाचने के लिए
घर ले आई थी | बच्चो की कॉपिया
देखते देखते उसके आंसू बहने लगे | उसका पति वही लेटे
mobile देख रहा था |
उसने रोने का कारण पूछा ।
टीचर बोली , “सुबह मैंने बच्चो को
‘मेरी सबसे बड़ी ख्वाइश’ विषय पर कुछ
पंक्तिया लिखने को कहा था ; एक बच्चे
ने इच्छा जाहिर करी है की भगवन उसे
Mobile बना दे |
यह सुनकर पतिदेव हंसने लगे |
टीचर बोली , “आगे तो सुनो बच्चे ने
लिखा है यदि मै mobile बन जाऊंगा, तो
घर में मेरी एक खास जगह होगी और
सारा परिवार मेरे इर्द-गिर्द रहेगा |
जब मै बोलूँगा, तो सारे लोग मुझे ध्यान
से सुनेंगे | मुझे रोका टोका नहीं जायेंगा
और नहीं उल्टे सवाल होंगे |
जब मै mobile बनूंगा, तो पापा ऑफिस से
आने के बाद थके होने के बावजूद मेरे
साथ बैठेंगे | मम्मी को जब तनाव होगा,
तो वे मुझे डाटेंगी नहीं, बल्कि मेरे साथ
रहना चाहेंगी | मेरे बड़े भाई-बहनों के
बीच मेरे पास रहने के लिए झगडा होगा |
यहाँ तक की जब mobile बंद रहेंगा, तब भी
उसकी अच्छी तरह देखभाल होंगी |
और हा, mobile के रूप में मै सबको ख़ुशी
भी दे सकूँगा | “
यह सब सुनने के बाद पति भी थोड़ा
गंभीर होते हुए बोला ,
‘हे भगवान ! बेचारा बच्चा …. उसके
माँ-बाप तो उस पर जरा भी ध्यान नहीं
देते !’
टीचर पत्नी ने आंसूं भरी आँखों से
उसकी तरफ देखा और बोली,
“जानते हो, यह बच्चा कौन है? ………………………
हमारा अपना बच्चा……
.. हमारा छोटू |”
सोचिये, यह छोटू कही आपका बच्चा
तो नहीं ।
मित्रों , आज की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी
में हमें वैसे ही एक दूसरे के लिए कम
वक़्त मिलता है , और अगर हम वो भी
सिर्फ टीवी देखने , मोबाइल पर
खेलने और फेसबुक से चिपके रहने में
गँवा देंगे तो हम कभी अपने रिश्तों की
अहमियत और उससे मिलने वाले प्यार
को नहीं समझ पायेंगे।
Moral : Please spare some of your valuable time
for your FAMILY...

Tuesday, 28 October 2014

कब्ज होने के कई कारण हो सकते है जैसे ज्यादा तली चीजों का सेवन करना , मल को सही समय पर न त्यागना ,खाने के बाद एक ही जगह पर बैठे रहना या खाना खाने के तुंरत बाद सो जाना इन सभी कारणों से कब्ज की शिकायत हो सकती है। कब्ज जैसी बीमारी का उपचार आप साइड इफैक्ट्स वाली दवाइयों के बिना ही घर में मौजूद प्राकृतिक वस्तुओं से आसानी से कर सकते हैं ।

 - साधारण कब्ज में रात में सोते समय 10-12 मुनक्का बीज निकालकर दूध में डालकर पी जाएं। इससे प्रात: खुलकर शौच आएगा।

- पुराना बिगड़ा हुआ कब्ज हो तो दो संतरों का रस खाली पेट प्रात: 8-10 दिन पीने से ठीक हो जाएगा लेकिन ध्यान रखें कि संतरों के रस में नमक, बर्फ या मसाला इत्यादि नहीं होना चाहिए।

- सुबह उठने के बाद रोजाना नींबू पानी में काला नमक मिलाकर इसका  सेवन करने से कब्ज से छुटकारा पाया जा सकता है।

- कब्ज जैसी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से कब्ज से राहत पाई जा सकती है।

- कई फल भी कब्ज जैसी बीमारी से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होते है जैसे पपीता और अमरूद का सेवन करने से कब्ज से राहत पाई जा सकती है।

- पालक का रस निकालकर या पालक की सब्जी खाने से भी कब्ज से राहत पाई जा सकती है।

Sunday, 21 September 2014

हमारा शरीर बचपन में वैसे तो सही होता है, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। अगर आप हेल्दी हैं तो आप दौड़ सकते हैं, कूद सकते हैं और एक्सरसाइज़ भी कर सकते है। लेकिन आज के समय में बहुत सारे लोग कमर दर्द से इस कदर परेशान रहते हैं, जिसके चलते वो मॉर्डन लाइफ का मजा नहीं ले पाते। दरअसल, लगातार कम्प्यूटर पर काम करना, टीवी के सामने बैठे रहना या फिर झुककर पढ़ने से कमर दर्द होने लगता है।
 
आज हम आपको कमर दर्द से निजात पाने के लिेए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनका आप काम करते वक्त खास ध्यान रखें।
 
1-पोश्चर सही रखें
 
कमर दर्द होने पर सबसे ज़रूरी है कि आपके बैठने का तरीका सही होना चाहिेए। आपके बैठने-उठने के गलत तरीके से कमर पर बुरा असर पड़ता है। जब भी आप बैठते, खड़े होते या सोते हैं, तो अपने पोश्चर का ध्यान रखें। पोश्चर हमारे हेल्थ पर असर डालता है। कई बार सोते वक्त पोश्चर सही न होने की वजह से कमर दर्द या बॉडी के किसी हिस्से में दर्द होने लगता है। इसलिए सबसे पहले पोश्चर को सही करें। इसके साथ ही, रिस्पेरेटरी सिस्टम और डाइजेस्टिव सिस्टम को सही रखना भी ज़रूरी है।

2-सेंस (समझ) को बैलेंस करें
 
जितना कहना आसान है, उतना ही करना मुश्किल है। अपने सेंस को डेवलप करने में किसी को भी काफी टाइम लगता है। डेली लाइफ में ज़रूरी एक्सरसाइज़ को शामिल करें। इससे आपके दिमाग और बॉडी के बीच एक कनेक्शन बना रहेगा। इस कनेक्शन का बना रहना इसलिए जरूरी है, क्योंकि जब भी आपके दिमाग को मांसपेशियों के उपयोग की ज़रूरत हो, तो आपकी बॉडी तुरंत सिग्नल दे सके। सेंस को बैलेंस करने के लिए आपको रोज़ कुछ एक्टिविटीज की प्रैक्टिस करनी चाहिए, जैसे योगा और पाइलेट्स। 

Treatment for back pain


3-बैठने का तरीका सही हो
 
जब आप बैठते हैं तो आपका तरीका सही होना चाहिए। कई बार बैठने के गलत तरीके से भी कमर का दर्द होने लगता है। जब आप लंबे समय तक बैठते हैं, आपकी कोर (पेट और कमर के बीच की मांसपेशियां) इसके लिए सपोर्ट करती है। ये मांसपेशियां अधिक बार यूज़ करने पर इग्ज़ॉस्टिड हो जाती हैं और आपकी बॉडी थकने लगती है। इसलिए बैठते समय बॉडी का खास ध्यान रखें। आपके पैर और घुटने में 90 डिग्री एंगल हो और आपकी बैक कुर्सी के पीछे तक हो। इसके साथ यह भी ज़रूरी है कि आपकी डेस्क और चेयर के बीच दूरी होनी चाहिए। झुककर कभी काम न करें। ऐसा ज्यादा समय तक करने पर कमर में दर्द की शिकायत होगी ही।

4-रोज़ एक्सरसाइज़ करें
 
जो लोग रोज़ एक्सरसाइज़ करते हैं, उन्हें कमर दर्द या गर्दन के दर्द की कम शिकायत होती है। जितना आप पैदल चलेंगे, उतना ही फिट और हेल्दी रहेंगे। इस फंडे को अपनाने से आपकी बॉडी फिट रहेगी। आप अपनी फिटनेस के हिसाब से स्पोर्ट्स या कोई भी एक्टिविटी करना शुरू कर दें। आप योगा, जॉगिंग, वॉक, वॉलीवॉल और मसल्स को डेवलप करने वाले दूसरी एक्सरसाइज़ कर सकते हैं। रोज़ एक्सरसाइज़ करने के लिए नियम बना लें। इसे अपनी रूटीन में शामिल करें। एक्सरसाइज़ करने से बॉडी को काफी फायदा होता है। रोज़ की एक्सरसाइज़ के लिए शुरुआत में ट्रेनर रख सकते हैं।

5-कपड़ों और एसेसरीज पर ध्यान दें
 
इसमें कोई शक नहीं कि महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कुछ भी पहन सकती हैं। अगर आपको खुद को अच्छे से कैरी कर रही हैं और आपको लगता है कि इस तरह के कपड़े और एसेसरीज आपकी बॉडी के लिए फिट हैं तो आप कैरी करें। लेकिन अगर नहीं, तो आपके कपड़े और एसेसरीज आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं। शायद ही आपको कोई ऐसी महिला दिखेगी जो हाई हील न पहनती हो। चाहे हमारी स्पाइन पर एक्स्ट्रा लोड पड़ रहा हो, लेकिन पहननी हील ही है। हील के अलावा हैंडबैंग भी है। ये हमेशा एक हाथ या कंधे पर लटका रहता है। हील और हैंडबैग के बिना आज के टाइम में महिलाओं का बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल है। हमें चाहे कितनी भी परेशानी हो, लेकिन हम बैग या हील के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते। दरअसल, यही असली रीज़न होता है कमर दर्द या गर्दन में दर्द होने का। हैंडबैग, हील और एसेसरीज, इनसे ही आपके पोश्चर का तरीका बदल जाता है और आपकी नसों, लिगामेंट्स और जोड़ों में दर्द होना शुरू हो जाता है। अगर आप नया बैग खरीदने की सोच रही हैं, तो कोशिश करें कि मीडियम साइज़ का लें। इसके अलावा, अगर आप कोई एसेसरीज पहन रही हैं तो ध्यान रहे है कि इससे आपको कोई परेशानी न हो।

6-स्ट्रेचिंग रोज़ करें
 
बॉडी को लचीला बनाने के लिए एक्सरसाइज़ करना ज़रूरी है। इस तरह से खुद को फिट रखने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए ये ज़रूरी है। जिन लोगों को गर्दन और कमर का दर्द होता है, उन्हें स्ट्रेचिंग करने से काफी फायदा होता है। दिन में थोड़ी-सी स्ट्रेचिंग करने से बॉडी और मसल्स रिलेक्स रहती है। इसके लिए आप सीधे खड़े या बैठकर स्ट्रेच करें और एक बार में एक ही मसल्स को स्ट्रेच करें। स्ट्रेचिंग करते वक्स थोड़ी सावधानी बरतें।

7-खुद को स्ट्रेस से दूर रखें
 
शरीर में होने वाली दिक्कतें दरअसल स्ट्रेस से ज़्यादा बढती हैं। स्ट्रेस बढ़ने से आपका इमोशनल लेवल बढ़ता है। हम अपने इमोशन और फीलिंग को कंट्रोल नहीं कर सकते है, जिससे उदासी, गुस्सा आना और नर्वस होना जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। जब आपको ज़्यादा स्ट्रेस होता है तो आपके दिमाग और बॉडी में हलचल-सी मच जाती है, क्योंकि आपकी मांसपेशियां तनाव से भर जाती हैं और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। जब कभी भी आपको इस तरह की दिक्क्त हो, आप एक गहरी सांस लें और खुद को रिलेक्स करने की कोशिश करें।
 
अगर आपका काम ज़्यादा देर तक बैठे रहने का है तो कमर दर्द और गर्दन के दर्द के लिए तैयार हो जाइए। हमने आपको कुछ टिप्स दी है, शायद आपको इनसे कुछ फायदा हो। ऑफिस में लगातार बैठे रह कर काम करने से आपको इस तरह की दिक्कत हो सकती है, इसलिए खुद का ध्यान रखें और फिट रहें।

Friday, 19 September 2014

Let’s admit it, the new basic needs are: Roti, Kapda, Makaan, WiFi and Selfie. While you can still survive without kapda & makaan; WiFi (or 3G) and Selfie is an absolute must. It doesn’t matter if you’re at home, office, restaurant, bathroom, prison or a cave, ek selfie to banti hai yaar!
 



Culture Machine and Being Indian came up with this amusing video for Sony Xperia C3. Afterall, what’s the point of having a tasty meal, a new pair of shoes, a sexy haircut, new clothes, when you can’t take a selfie and rub it on your friend’s Facebook feed


link

Thursday, 18 September 2014

अक्सर सोमवार को ऑफिस में दिन भर नींद महसूस होती है। इसका कारण है रविवार को सुबह देर तक सोना, जिससे रात को नींद नहीं आती और 8 घंटे से कम सोने की वजह से थकान महसूस होती है। आजकल लोगों की लाइफस्टाइल इतनी ज्यादा बदल चुकी है कि शरीर का जल्दी थक जाना एक आम समस्या बन चुकी है। इसके कई कारण हैं, जैसे गलत खान-पान, सोने की गलत टाइमिंग वगैरह-वहैरह। आज हम आपको ऐसे 10 कारण बता रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा कि इतनी थकान आखिर क्यों महसूस होती है।



1- एक्सरसाइडज़ न करना
अपनी एनर्जी बचाने के लिए वर्कआउट न करना वाकई इसके विरुद्ध काम करता है। एक स्टडी के अनुसार, 20 मिनट तक रोज एक्सरसाइज़ करने वाले लोग कम थकान और खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करते हैं। रेग्युलर एक्सरसाइज करने से शरीर मजबूत होता है और सहन शक्ति बढ़ती है। साथ ही आपका हृदय सही ढंग से काम करता है। इससे टिश्यू में ऑक्सीजन और ज़रूरी पोषक तत्व डिलिवर होते हैं। इसलिए अगली बार से थक कर काउच में बैठने के बजाय तेजी गति से चहलकदमी ही करें। इससे आपको ऊर्जा प्राप्त होगी।

2-आवश्यकतानुसार पानी न पीना
शरीर में 2 प्रतिशत भी पानी की कमी से भी एनर्जी लेवल कम हो जाता है। डिहाइड्रेशन से शरीर में खून का घनत्व कम हो जाता है और रक्त गाढ़ा हो जाता है। इससे आपके दिल की धड़कन कम हो जाती है। साथ ही, मांसपेशियों और दूसरे अंगों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों के पहुंचने की गति भी कम हो जाती है। आपको कितनी मात्रा में पानी पीना चाहिए, यह जानने के लिए अपने वजन को पाउंड में नापें। अब इसे आधा करें और इतना ही औंस पानी रोज पिएं।

3-आयरन की मात्रा में कमी होना
आयरन की कमी से शरीर सुस्त, और कमज़ोर हो जाता है, साथ ही किसी चीज़ में मन नहीं लगता है। इससे आपको थकान महसूस होती है, क्योंकि मांसपेशियों और कोशिकाओं में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। इसलिए अपनी डाइट में आयरन की मात्रा बढ़ाएं और एनीमिया होने से खुद को बचाएं। इसके लिए लीन बीफ, राजमा, टोफु, अंडे, हरी पत्तेदार सब्जियां, ड्राय फ्रूट्स, पीनट बटर और विटामिन से युक्त फलों को अपनी डाइट में शामिल करें।

4-ब्रेकफास्ट न करना
भोजन शरीर में ईंधन की तरह काम करता है। आप जो भी रात में खाते हैं, आपकी बॉडी आपके सोने पर उसे ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करती रहती है। इसलिए सुबह उठने पर आपको नाश्ते के साथ दोबारा ईंधन देना होता है। ब्रेकफास्ट स्किप करने से दिनभर सुस्ती महसूस होती है। नाश्ते में आपको साबुत अनाज, प्रोटीन और हेल्दी फैट लेना चाहिए। इसके लिए सबसे बेहतर है ओटमील को प्रोटीन पाउडर और पीनट बटर के साथ बना कर खाना। या फिर फ्रूट, प्रोटीन पाउडर, लो-फैट मिल्क और बादाम बटर को मिलाकर फ्रूट मिल्क बना कर पीना।

5-जंकफूड का अधिक सेवन
जंकफूड ग्लाइसेमिक इंडेक्स पर हाई रैंक पर होते हैं, जिससे यह पता चलता है कि कैसे कार्बोहाइड्रेट्स ब्लड शुगर को बढ़ाता है। ब्लड में शुगर लेवल घटने-बढ़ने से शरीर में कमजोरी महसूस होती है। अपने ब्लड शुगर को स्थिर रखने के लिए प्रोटीन के साथ साबुत अनाज अपने प्रत्येक भोजन में शामिल करें। बेक्ड चिकन और ब्राउन राइस, सालमन फिश और स्वीट पोटैटो या चिकन और फ्रूट्स के साथ सलाद खाएं।

6-रात में सोने से पहले ड्रिंक करना
अक्सर नाइट पार्टी में लोग ड्रिंक लेना पसंद करते हैं। कुछ लोगों को एल्कोहल के सेवन के बाद संतुष्टि मिलती है, लेकिन यह भी सच है कि एल्कोहल प्रारंभिक अवस्था में सेंट्रल नर्वस सिस्टम को धीमा कर देता है। यह शरीर के एड्रेनालाइन सिस्टम में उथल-पुथल पैदा कर देता है। इसी वजह से अक्सर ड्रिंक करने वाले लोगों की अचानक आधी रात में नींद खुल जाती है। डॉक्टर कहते हैं कि सोने से करीब 3 से 4 घंटे पहले ही एल्कोहल का सेवन करना चाहिए।

7-सोते समय ई-मेल और मैसेज चेक करना
स्मार्टफोन, टैबलेट और कम्प्यूटर स्क्रीन की तेज रोशनी से मेलाटॉनिन हॉर्मोन्स की गति रुक जाती है, जिससे शरीर की प्राकृतिक सिरकैडियन रिदम बिगड़ जाती है। मेलाटॉनिन हार्मोन्स शरीर में सोने और जागने की क्रिया को नियमित बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए सोने से करीब एक से दो घंटे पहले सारी टेक्नोलॉजी और गैजेट्स को खुद से दूर कर देना चाहिए। साथ ही, अपने चेहरे से करीब 14 इंच की दूरी पर फोन या गैजेट्स को रखना चाहिए, जिससे आपकी नींद न डिस्टर्ब हो।

8-कॉफी की ज्यादा मात्रा लेना 
सुबह उठकर कॉफी पीने में कोई बुराई नहीं है। रिसर्च के अनुसार, रोज तीन कप कॉफी पीना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन कैफीन की ज्यादा मात्रा लेने आपके सोने-उठने की प्रॉसेस बिगड़ जाती है। डॉक्टर के अनुसार, सोने से करीब 6 घंटे पहले भी कॉफी पीना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि दोपहर बाद कॉफी का सेवन बिल्कुल न करें।

9-वीकएंड पर देर से सो कर उठना
शनिवार देर रात तक पार्टी और फिर रविवार को देर तक सोने से आपका रूटीन डिस्टर्ब होता है। इससे आपको रविवार रात को सोने में तकलीफ होती है और आपको नींद नहीं आती। इससे सोमवार को जब आप ऑफिस में होते हैं तो आपको नींद महसूस होती है। इसलिए छुट्टियों वाले दिन भी अपने नॉर्मल दिनों की तरह उठने की आदत डालिए, चाहे तो फिर दोबारा दोपहर में आराम कर लें। 20 मिनट तक आराम करने से आपकी बॉडी दोबारा से चार्ज हो जाएगी।

10-हर छोटी-छोटी बात पर स्ट्रेस लेना
अगर आपका बॉस आपको कॉल करे तो आप सोचते लगते हैं कि उन्हें आपसे कोई शिकायत है, या फिर आप बाइक चलाने में डर रहे हैं, क्योंकि आपको लगता है कि एक्सिडेंट हो जाएगा। हर समय कुछ खराब होने के बारे में सोचना, ज़रा-ज़रा सी बातों पर टेंशन लेने से आप शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं और मानसिक रूप से थकान महसूस करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो किसी भी स्थिति में घबराने के बजाय शांति से उनका हल ढूंढे। मेडिटेशन करें, एक्सरसाइज करें और धैर्य रखें।

Lack of sleep isn't the only thing sapping your energy. Little things you do (and don't do) can exhaust you both mentally and physically, which can make getting through your day a chore. Here, experts reveal common bad habits that can make you feel tired, plus simple lifestyle tweaks that will put the pep back in your step.

Source : link

 Are you a workaholic? Your habits may raise your risk of heart disease, a new study has warned. 

Working for more than 40 hours a week may increase one's risk of developing coronary heart disease, or narrowing of the blood vessels that supply blood and oxygen to the heart, it says. 

"The longer hours employees worked, the higher their chances of developing coronary heart disease within 10 years, with those working 61 to 70 hours having a 42% increased likelihood of developing the disease, those working 71 to 80 hours having a 63% increased likelihood, and those working more than 80 hours having a 94% increased likelihood," said Dr Yun-Chul Hong, senior author of the study, from the Department of Preventive Medicine, College of Medicine, Seoul National University. 

Researchers evaluated the association between long working hours and risk of coronary heart disease (CHD) estimated by Framingham risk score (FRS) on 8,350 Korean adults. 

The subjects were asked about working hours and health status. Participants also completed physical examinations and biochemical measurements necessary for estimation of FRS. 

Multiple logistic regression was conducted to investigate the association between working hours and the 10-year risk for CHD estimated by FRS. Compared to those who work 31-40 hours, significantly higher 10-year risk was estimated among subjects working longer hours. 

As working hours increased, the odds ratio (OR) for the upper 10% of estimated 10-year risk for CHD increased up to 1.94. 

The study was published in the American Journal of Industrial Medicine. 

Friday, 22 August 2014

  1. Start a website or a blog and earn revenue through advertising networks like Google AdSense and BuySellAds. You can even sell your own ads directly through Google DFP.
  2. Launch a curated email newsletter using MailChimp and find sponsors or use a subscription model where people pay a fee to receive your newsletter.  HackerNewletterNow I Know and Launch.co are good examples.
  3. Create your own YouTube channel and become a YouTube partner to monetize your videos. You may use Oneload to distribute the same video to multiple video sites.
  4. Make something creative – like handbags, jewelry, paintings, craft items – and sell them on EtsyArtFire or eBay.
  5. Build your own online store with Shopify or SquareSpace and sell both physical goods and digital downloads. Sell everything from furniture to clothes to food.
  6. Create t-shirt designs and put them on ThreadlessZazzle and CafePress.
  7. Write a book and publish it on the Kindle store, Google Play and iBooks. You can also sell your ebook to other retailers through services like Smashwoods and BookBaby.
  8. Become an instructor at Udemy and SkillShare and get paid for teaching your favorite subjects – from guitar to literature to yoga to foreign languages – to a worldwide audience.
  9. Learn how to code and you can then hunt for software development projects at Guru,eLance or Rent-a-Coder (now Freelancer.com).
  10. Become a virtual office assistant and offer administrative or technical assistance to clients remotely from your home office. Head over to eLanceTaskRabbit and oDeskfor finding work.
  11. Offer one-on-one help to anyone worldwide over live video using Google Helpouts. You can do live cooking classes, teach maths or even offer fitness and nutrition tips.
  12. Write scripts, browser extensions, plugins or mobile apps for iOS and Android and sell the source code of your software on CodeCanyonChupa or BinPress.
  13. People are outsourcing petty computer jobs – like data entry work, transcribing text from business cards or performing web research – and you find these jobs atMechanical Turk, an Amazon service.
  14. Creative professionals can scan marketplaces like CrowdSpring99Designs andDesignCrowd for projects involving logo design, web design, brochures and other marketing material.
  15. Do you have a good voice? Sign-up as an audio narrator at Umano or become a voice over artist at VoiceBunny and Voice123.
  16. Record your own music and sell it on music stores like Amazon MP3, iTunes, Pandora or Spotify through DistroKidTunecoreloudr.fm and CDBaby. You can also sell your audio files directly on marketplaces like AudioJunglePond5 and Bandcamp.
  17. Become an affiliate for Amazon and various online stores and earn a commission on sales. You can use programs like VigilinkShareASaleCJ or LinkShare to know about the various vendors that offer affiliate programs.
  18. Educators and teachers can help students with homework or offer on-demand teaching class over the Internet. Apply to become an online tutor at Tutor.com,InstaEdu and TutorVista.
  19. Got an empty room in your apartment? You can list the property on Airbnb, host people and make some money. The other alternative is Couchsurfing but the service forbids from charging guests.
  20. Sell photographs that you have taken on Creative MarketPhotoDuneiStockPhotoor ImgEmbed. The latter lets you easily license photos you have uploaded on Facebook, Flickr or Instagram for online use.
  21. Sell the stuff you no longer use – like old books, children’s toys, gadgets, DVDs, furniture, etc. – on sites like eBay, Craigslist or, if you are in India, OLX.
  22. Apply to become a website tester at UserTesting and get paid to review and test websites from the usability perspective.
  23. If friend’s look at you for tech support, there’s no reason why you can’t offer similar services on the Internet. Get Skype (for calling) and Chrome Remote Desktop (for screen sharing) and you are all set to offer remote tech help from anywhere.
  24. Create an account at Fiverr and PeoplePerHour and offer a wide range of services from translation to graphic design to writing to SEO.
  25. You can make money by flipping websites. FlippaGoDaddy Auctions and Sedo are popular marketplaces for buying and selling registered domains whileLeanDomainSearch is a good tool for finding available domain names.

Sunday, 3 August 2014


Aaj main aap se apne dil ki bat kahna chahti hunhan wohi 3 words jo aap sunna chahenhan wo hi 3 alfaz jo aap k dil ko chulen....***HAPPY INDEPENDENCE DAY***

Watan hamara misaal mohabat ki,Todta hai deewaar nafrat ki,Meri Khush naseebi,mili zindagi is chaman mein Bhula nasake koi iski khushbo saton janam mein.Happy Independence Day!


Freedom In The Mind,Faith In The Words.Pride In Our Souls.Let's Salute The Nation On This Independence Day!


Azadi k din aaj meri dua hai kALLAH aap ko Quaid ki aqal,Iqbal ki shakal, Liaqat ki Shairvani,Fatima ki jawani, Nehru ki chaalaur gandhi g k baal day.
JASHAN-E-AZADI MUBARK



Indian Independence Day SMS , Latest Hindi SMS for Indpendence day , Hindi Independence day messages , Free indpendence day sms in hindi , Independence day sms in hindi ,15 August SMS , Indpendence day greetings sms in Hindiurdu independence day sms , Pakistan Independence Day SMS , Latest Urdu SMS for Indpendence day , Urdu Independence day messages , Free indpendence day sms in Urdu , Independence day sms in urdu ,14 August SMS , Urdu Indpendence day greetings sms.

Friday, 5 October 2012



BAAT BAAT MAIN JO LOG RUTH JATE HAI 

----.♥♥♥----

ANJANE ME UNSE HATH CHHUT JATE HAI  

----.♥♥♥----

KAHTE HAI BADE NAJUK HOTE HAI YE PYAR KE RISTE 

----.♥♥♥----

ISME HASTE HASTE HI DIL TUT JATE HAI.. 




दुनिया बदल गयी है चैटिंग से
होती है अब हैकिंग चैटिंग से
होती थी लड़कियाँ सुबह शाम हमारी गलीं में
निकलना हो गया उनका बन्द चैटिंग से
क्योंकि होती हैं अब तो सैटिंग चैटिंग से 






दुनिया हो गयी है बेकार चैटिंग से 
होती हैं खराब आखें चैटिंग से
पहले करते हम दोस्त बातें होटलों में
पीते थे चाय वगैरह होटलों में
खूब होती थी मस्ती होटलों में
खेलते थे मज़ा किया करते थे
अब तो होती है बात तो वो भी चैटिंग से





बेकार हो गया है टेलीफ़ोन चैटिंग से
हो जाती है अब वोईस चैट चैटिंग से
पता नहीं था क्या मतलब होता है ASL क
पता चल गये सारे मतलब चैटिंग से 
हो रहे हैं बदनाम लोग चैटिंग से





करता नहीं कोई अंग्रेज बातें हमसे चैटिंग से
कह्ते हैं की आती है इंगलिश चैटिंग से
मैं कहता हुं होगये है इंगलिश खराब चैटिंग से
होती थी बड़ी धूम धाम से शादीनिकाह हो रहा है अब चैटिंग से
अब तो ऐसा लगता है कि जनाबमोहब्बत हो गयी है चैटिंग से....!!!